केदारनाथ धाम में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, गर्भगृह के दर्शन पर लगी रोक

0

उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद चारधाम यात्रा जोरों पर है। भरी संख्या में श्रद्धालु चारधाम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।  इन दिनों बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जहां दर्शन का समय तीन से चार घंटे तक बढ़ा दिया है।

 

गर्भगृह में प्रवेश पर भी रोक

मानसून की विदाई के साथ केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है। इसके चलते श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जहां दर्शन का समय तीन से चार घंटे तक बढ़ा दिया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में श्रद्धालु अब स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन सभामंडप से ही कर रहे हैं। सिर्फ विशेष पूजाएं करने वाले श्रद्धालुओं को ही रात में गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति है।

 

बदल गया है मंदिर में दर्शन का समय

मौसम खुलने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते चार दिन में ही 65 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इसी को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन का समय बढ़ा दिया है। अब श्रद्धालु दोपहर बाद तीन बजे के बजाय शाम चार बजे तक और फिर एक घंटा मंदिर की सफाई व भोग लगाने के बाद शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकते हैं। शाम की आरती साढ़े सात बजे होती है, जबकि विशेष पूजाएं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रात 11 बजे से शुरू की जा रही हैं।

Previous articleआयुष्मान सभाओं में जुटे हजारों लोग, लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी
Next articleबाल-बाल बचे तीर्थयात्री, केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here