मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी, बाबा केदार का लेंगे आशिर्वाद

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पहुंच गए हैं। यहां मुख्यमंत्री धामी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

केदारनाथ जाएंगे सीएम योगी 

शनिवार को सीएम योगी नरेंद्रनगर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम योगी का स्वागत किया।  मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

सीमांत क्षेत्र से पलायन की समस्या पर होगी चर्चा 

मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आयोजित होगी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।

Previous articleआसमान में एक और छलांग लगाने की तैयारी में ISRO, लॉन्च होगा गगनयान मिशन, पढ़ें
Next articleमलेशिया में उत्तराखंड के युवा को बनाया बंधक, बताई आपबीती, सरकार से मदद की अपील, देखें Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here