Uttarakhand Weather: प्रदेशभर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने कराया ठंड का अहसास

0

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है।

पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज  सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।

कल के लिए येलो अलर्ट जारी 

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।

Previous articleप्रदेश में मजबूत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये तैयार होगा रोड़मैप- डॉ. धन सिंह रावत
Next articleउत्तराखंड में फिर आया भूकंप, इस जिले में 4 मैग्नीट्यूड तीव्रता से डोली धरती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here