उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, इस जिले में 4 मैग्नीट्यूड तीव्रता से डोली धरती

0

उत्तराखंड में आज फिर भूकंप से धरती डोल उठी। प्रदेश के पिथौरागढ़  में आज सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। गनीमत ये रही है कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिसे लेकर भी लोग परेशान है।

लोगों में मची अफरा-तफरी 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। ये पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 5 किमी की गहराई में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

सुबह चार बजे आया भूकंप 

आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में सुबह करीब चार बजे के आसपास धरती हिलने लगी थी। उस वक्त लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में लोगों के ज्यादा पता तो नहीं चल पाया, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।  उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से जोन- 4 और जोन- 5 में आता है, जो संवेदनशील इलाका माना जाता है।

रविवार को दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए झटके

इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में जमीन के करीब दस किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इस इलाके की कई बहुमंजिला इमारत हैं, ऐसे में भूकंप आया तो लोग बुरी तरह घबरा गए थे।

Previous articleUttarakhand Weather: प्रदेशभर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने कराया ठंड का अहसास
Next articleBigg Boss 17 में देहरादून के ‘बाबू भैया’ की एंट्री, यूट्यूब पर हैं 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here