अंकिता भंडारी केस में इलेक्ट्रीशियन और प्रॉपर्टी डीलर के बयान दर्ज

0

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता हत्याकांड के दो अन्य गवाह चंद्रकिरण भारती और नितिन सैनी के बयान दर्ज हुए। बिजनौर निवासी चंद्रकिरण भारती वनंत्रा रिजॉर्ट में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है, जबकि रुड़की निवासी नितिन प्रॉपर्टी डीलर है।

वह अपनी एक पार्टी को वनंत्रा रिजॉर्ट के पास का एक प्लॉट दिखाने आया था और इस दौरान रिजॉर्ट में ही सभी ने चाय-नाश्ता किया था। चंद्रकिरण ने अदालत में बताया, उसने 18 सितंबर, 2022 की रात करीब नौ बजे अंकिता, पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित को रिजॉर्ट में आते देखा था।

वहीं, नितिन ने बताया, बिल उन्होंने काउंटर पर बैठी एक लड़की ने दिया था, जिसे वह नहीं पहचानते थे। अंकिता के परिजनों के अधिवक्ता अजय पंत व नरेंद्र गुसाईं ने बताया, शुक्रवार को गवाही के दौरान अदालत में तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हाजिर रहे। अगली सुनवाई अब 27 अक्तूबर को होगी।

Previous articleUKPSC Recruitment: इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, पढ़ें पूरी अपडेट
Next articleराजधानी देहारदून में चल रहा है नकली दवा बनाने का खेल, दिल्ली में पकड़ी खेप 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here