विवि और कॉलेजों में दो सप्ताह में होंगे छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा मंत्री धन सिंह ने दिए निर्देश

0

प्रदेश में विश्वविद्यालय परिसरों एवं महाविद्यालयों में दो सप्ताह के भीतर छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय के कुलपति विचार-विमर्श के बाद तय करेंगे।

एक ही दिन कराए जाएंगे छात्रसंघ चुनाव 

सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के लिए भी कुलपतियों को निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक दीक्षांत व एक चुनाव के फार्मूले के तहत प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित करने के निर्देश कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।

शिक्षा सत्र को समय पर करना है शुरू
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का मकसद प्रदेश में उच्च शिक्षा सत्र को समय पर शुरू करना है, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में समय पर प्रवेश करने के साथ ही 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव भी कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में छात्रसंघ चुनाव दो सप्ताह के भीतर कराए जाने पर सहमति बनी है। चुनाव तिथि सभी कुलपति उच्च शिक्षा निदेशक व शासन के अधिकारी आपस में विचार विमर्श कर तय नोटिफिकेशन जारी किया जागा। इसके लिए उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को अपनी तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए।

Previous articleगंगोत्री-यमुनोत्री में तीर्थयात्रियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Next articleउत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक, अश्लील फोटो की अपलोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here