रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, दुकान पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो

0

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में आज सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक दुकान के ऊपर बांज का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि आज सुबह तड़के 3 बजे रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे के नजदीक पैदल मार्ग पर बांज का सूखा पेड़ गिर गया। बांज का सूखा पेड़ चाय की झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर गिरा। दुकान में उस समय विक्रम लाल और दीपक मौजूद थे। दोनों गहरी नींद में सो रहे थे। बांज का भारी भरकम पेड़ गिरने से विक्रम लाल की मौत हो गई। विक्रम लाल की उम्र 58 साल थी। वो रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में वीरो देवल के रहने वाले थे। विक्रम लाल गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान चलाते थे। केदारनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थयात्री उनकी दुकान पर चाय नाश्ता किया करते थे। दुकान में विक्रम लाल के साथ मौजूद दीपक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दीपक विक्रम लाल का बेटा है। दीपक की उम्र 24 वर्ष है।

 

एसडीआरएफ और पुलिस ने किया रेस्क्यू

गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने देखा कि विक्रम लाल की अधिक चोट लगने से मौत हो चुकी है। विक्रम लाल का बेटा दीपक गंभीर रूप से घायल मिला। दीपक को तत्काल रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया गया। दीपक का इलाज चल रहा है।

Previous articleसीएम धामी की अगुवाई में 50 से अधिक उद्योग समूह के साथ एमओयू, 20 करोड़ का हुआ करार
Next articleबागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का देहरादून में आज लगेगा दिव्य दरबार, रूट रहेंगे डायवर्ट, देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here