टिहरी झील में 24 नवंबर से होगा अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आजाग

0

देहरादून। उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। यही वजह है कि पर्यटन मानचित्र में टिहरी झील सबसे तेजी से उभरता हुआ नया स्थल है। एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए यह स्थान हॉट फेवरेट साबित हो रहा है। इसके साथ ही धामी सरकार द्वारा यहां नियमित रूप से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है।

विदेश के 135 पायलट करेंगे भागीदारी

नवंबर माह में टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। टिहरी एक्रो फेस्टिवल 24 नवंबर 2023 को शुरू होगा और 28 नवंबर को समाप्त होगा। इस रोमांचकारी इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे। इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग जैसे कई साहसिक कार्य देखने को मिलेंगे। टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान यूफोरिया, पांडवास जैसे नामी बैंड भी शाम के समय अपनी प्रस्तुति देंगे।

Previous articleधुएं की चादर से ढक गया दिल्ली-NCR, स्कूल बंद, जानिए कितना है AQI
Next articleउत्तराखंड पहुंचे राहुल गांधी, केदारनाथ के लिए हुए रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here