Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा टनल हादसा को लेकर सीएम धामी ने ली अहम बैठक

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय-समय पर अपडेट ले रहे हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक  बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

Previous articleउत्तरकाशी टनल हादसे का पांचवां दिन, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया जायजा
Next articleउत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी हो जाएं तैयार, फरवरी में होंगे इग्जाम, इस माह आएगा रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here