रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौती! सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद के बीच बर्फबारी का खतरा, येलो अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में मौसम बदलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही सोमवार के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सिलक्यारा की सुरंग में चल रहे राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

उत्तराखंड में कई जगहों पर हो सकती है बर्फबारी
उत्तराखंड में सोमवार से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। इसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 

 

Previous articleUttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को बचाने की जंग जारी, हैदराबाद से लाया गया प्लाज्मा कटर
Next articleUttarkashi Tunnel Rescue Update: क्रिसमस तक सुरंग से बाहर निकल पाएंगे 41 श्रमिक, सुनें क्या कहते हैं विदेशी एक्सपर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here