बेटे का किया अंतिम संस्कार, उसका तीन दिन बाद आया VIDEO कॉल

0

posted on : नवंबर 30, 2023 11:35 am

ऊधमसिंह नगर: खबर हैरान करने वाली है। इस मामले में पुलिस धोखा गई। यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, मां-बाप और अन्य परिजन भी उसे नहीं पहचान पाए। ये मामला चर्चा में है। तीन दिन पहले परिजनों ने जिस बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था। उसका जब घरवालों के पास वीडियो कॉल आया तो सबके होश उड़ गए। हर कोई हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। अब सवाल यह है कि जब उनका बेटा जिंदा है, तो फिर वो कौन था, जिसका तीन दिन पहले वो अंतिम संस्कार कर आए और मातम बना रहे थे।

अज्ञात के शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की और उसका शव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पुत्र तीन दिन बाद वीडियो कॉल कर बोला कि वह तो जिंदा है। बुधवार को परिजन रुद्रपुर जाकर उसे घर लेकर आए। अब घर में एक ओर जहां खुशी का माहौल है, वहीं इस बात को लेकर कौतुहल है कि जिसका अंतिम संस्कार कर दिया वह कौन था। आखिर इतनी बड़ी चूक किस स्तर पर हुई। जिससे पुलिस, अस्पताल प्रशासन व परिजन भी धोखा खा गए।

धर्मानंद भट्ट का 42 वर्षीय पुत्र नवीन भट्ट जो कि किन्हीं कारणों के चलते परिवार और बच्चों से काफी समय से अलग रहता था और उसका पता ठिकाना भी घर वालों को ठीक से मालूम नहीं था। 25 नवंबर को कोतवाली से सूचना मिली कि सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में बीमारी के चलते नवीन भट्ट की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही धर्मानंद भट्ट, केशव भट्ट और अन्य ग्रामीण शव को लेने हल्द्वानी चले गए। परिवार वालों ने शव की शिनाख्त नवीन भट्ट के रूप में की।

26 नवंबर को शारदा घाट बनबसा में विधि विधान के साथ अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार के बाद घर पर क्रिया चल रही थी। रिश्तेदार शोक व्यक्त करने घर आ रहे थे। तीन दिन बाद 29 नवंबर को रुद्रपुर में होटल चलाने वाले नवीन के भाई केशव दत्त भट्ट को उसके मित्र का फोन आया कि होटल बंद क्यों है। केशव ने बताया कि उसके भाई नवीन की मौत हो गई है।

मित्र ने फोन पर बताया कि उसके भाई नवीन को तो उन्होंने अभी देखा है। यकीन न हो तो वह वीडियो कॉल करा देगा। केशव के मित्र ने नवीन के साथ वीडियो कॉल कराई। वीडियो कॉल में बात होने के बाद परिवार के लोग तत्काल रुद्रपुर रवाना हुए। शाम को नवीन जब घर पहुंचा तो घर में खुशी का माहौल गया।

Source link

Previous articleबद्रीनाथ-केदारनाथ बर्फ की चादर से ढका…औली में पर्यटकों ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ
Next articleउत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सेवानिवृत्त, अभिनव कुमार को कमान, विदाई समारोह में भावुक हुए अशोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here