स्थाई DGP के लिए कार्यवाहक डीजीपी समेत इन एडीजी के नाम आगे, UPSC को भेजा पैनल

0

प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी के चुनाव के लिए शासन ने यूपीएससी को पैनल भेज दिया है। इस पैनल में मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी के साथ-साथ अन्य सात एडीजी का नाम भी शामिल हैं। ये सब एडीजी नए नियमानुसार 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस पैनल को पूर्व डीजीपी के सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले ही भेजा गया था।

पूर्व डीजीपी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पहले सरकार की ओर से डीजीपी तय करने के लिए 29 नवंबर को पैनल बनाकर संघ लोक सेवा आयोग के पास भेजा था। हालांकि सरकार ने पैनल भेजने के बाद कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती कर दी है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार 30 नवंबर को पुलिस विभाग की कमान संभाल चुके हैं।

जिन सात अधिकारियों का पैनल यूपीएससी को भेजा गया है, उनमें 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार सहित 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ, 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद सबसे वरिष्ठ हैं।

Previous articleधामी मंत्रिमंडल की बैठक 4 को, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
Next article‘साले एक झापड़ मारूंगा’, ट्रैफिक चालान पर बौखलाए उत्तराखंड के BJP विधायक का वीडियो वायरल, देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here