स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम, कहा- सारा खर्चा उठाएगी सरकार

0

 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल राही का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी दी।

बता दें, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिद्रिया लाल राही का दून अस्पताल के यूरोलाजी विभाग में उपचार चल रहा है। बीते दिनों उनके स्वजन से दवा बाहर से मंगवाई गई। वहीं, तीमारदार के बैठने तक की उचित व्यवस्था वार्ड में नहीं थी। जिसकी शिकायक सीएम कार्यालय व सचिव स्वास्थ्य तक पहुंची। जिस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया।

वहीं, दवा के पैसे भी उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से लौटाए गए। आज उन्हें देखने पहुंचे सीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रीया लाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए अलग से भवन बनाएं और साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सेनानी घोषित करें।

Previous articleपौड़ी के सरकारी अस्पताल लापरवाही की हद, मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘सशक्त नेतृत्व समृद्ध उत्तराखण्ड’ का किया विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here