केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, केदारघाटी में जल्द बनेगा अस्पताल

0

रुद्रप्रयाग। हर साल हजारों लाखों लोग केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने आते हैं। इन श्रद्धालुओं को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने नई योजना बना ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केदारघाटी में चिकित्सालय निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

25 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल 

केदारनाथ धाम में जल्द ही 25 करोड़ की लागत से 50 बेड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त उप जिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। चिकित्सालय के लिए गुप्तकाशी से चार किमी आगे गौरीकुंड हाईवे पर नाला में स्थित 2.24 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। भूमि हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताओं के बाद जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

2013 की आपदा के समय आई थी कई दिक्कत

वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के समय केदारघाटी में स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत झेलनी पड़ी थी, उस समय ही गुप्तकाशी के पास विद्यापीठ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त उप जिला चिकित्सालय निर्माण की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने की थी। इसके बाद हरीश रावत ने भी अपने मुख्यमंत्री काल में गुप्तकाशी में चिकित्सालय निर्माण की घोषणा की, पर मानकों के अनुरूप भूमि का चयन न हो पाने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई।

10 सालों बाद अब मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

करीब 10 वर्षों के इंतजार के बाद अब गुप्तकाशी से चार किमी आगे गौरीकुंड हाईवे पर ग्राम पंचायत की भूमि का चयन किया गया है। चिकित्सालय के निर्माण के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निर्माण इकाई व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था, जिसके बाद भूमि चयन को अंतिम रूप दिया गया। चिकित्सालय निर्माण से पूरी केदारघाटी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Previous articleLoksabha Election: 2024 के मैदान में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
Next articleअंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जमानत पर हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला, पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here