उत्तराखंड में पहली बार शुरू हो रही शीतकालीन चारधाम यात्रा, पढ़ें कब से होगी शुरू

0

ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सान्निध्य में 27 दिसंबर से चारधामों की शीतकालीन तीर्थयात्रा शुरू होगी। ज्योतिर्मठ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें यात्रा का निमंत्रण दिया।

इस मौके पर सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शीतकालीन तीर्थयात्रा ऐतिहासिक होगी। आदिगुरु शंकराचार्य के ढाई हजार वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब ज्योतिषपीठ के आचार्य चारधामों के पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, उनकी तीर्थ यात्रा से चारधामों में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताया कि सात दिवसीय शीतकालीन यात्रा 27 दिसंबर से शुरू होगी औऱ दो जनवरी को हरिद्वार में यात्रा का समापन होगा।

Previous articleWeather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, नए साल से जमेगा उत्तराखंड, बारिश के साथ होगी बर्फबारी
Next articleटिहरी दौरे पर CM पुष्कर धामी, वीर बाल दिवस पर ने टीला साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here