टिहरी में CM का रोड शो, 415 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को  वीर बाल दिवस के मौके पर नई टिहरी पहुंचे। जहां सीएम धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया, जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रोड शो किया। यह रोड शो बौराड़ी से प्रताप इंटर कॉलेज मैदान तक किया गया . इसके बाद सीएम विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया । इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

जिले को दी 415 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इस दौरान सीएम धामी ने  प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित “बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग” कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही जनपद टिहरी में 415 करोड़ 75 लाख से अधिक धनराशि की 160 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनपद वासियों को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 201 करोड़ 32 लाख 74 हजार धनराशि की 44 योजनाओं का लोकार्पण व  214 करोड़ 43 लाख 02 हजार धनराशि की 116 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

Previous articleटिहरी दौरे पर CM पुष्कर धामी, वीर बाल दिवस पर ने टीला साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
Next articleउत्तराखंड में होने जा रही है ऐतिहासिक पहल, आज से शुरू होगी शीतकाल चारधाम यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here