उत्तराखंड में पहली बार खुलने जा रही होमगार्ड लाइन, जवानों को यह मिलेगी सुविधा

0

उत्तराखंड के होमगार्डों को पहली बार अपनी होमगार्ड लाइन मिलने जा रही है। इसके लिए कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने सभी जिलों के होमगार्ड जिला कमांडेंट को अपने जिला मुख्यालय पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश जारी होते ही जिला मुख्यालयों पर जगह चिह्नित करने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।

बता दें कि अब तक प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस लाइन होती थी, लेकिन पहली बार प्रदेश के होमगार्डों को भी अपनी लाइन मिलेगी। दरअसल, कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना की ओर से होमगार्डों को पुलिस की तरह अपनी पहचान और सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार नई पहल शुरू की जा रही है, ताकि होमगार्डों का मनोबल कम न हो और वह खुद को ड्यूटी के प्रति समर्पित रहें।

इसी क्रम में अब आईजी केवल खुराना की ओर से सूबे के सभी जिलों में होमगार्ड लाइन खोले जाने का प्रस्ताव कुछ दिन पहले शासन स्तर पर रखा था। शासन ने इस प्रस्ताव को होमगार्डों के लिए अच्छी पहल बताया था और जगह उपलब्ध कराने की बाबत जानकारी ली थी। इस पर आईजी ने सूबे के सभी जिला कमांडेंट को अपने जिला मुख्यालय या आसपास जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हरिद्वार समेत अन्य जिलों में भी जगह चिह्नित करने का काम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। जगह चिह्नित होने के बाद बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से बजट जारी होते ही होमगार्ड लाइन का काम शुरू होगा।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने सभी जिलों के जिला कमांडेंट को होमगार्ड लाइन के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। होमगार्ड लाइन में होमगार्डों को पुलिस लाइन की तरह ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे होमगार्डों का मनोबल बढ़ेगा।

Previous articleनए साल के जश्न के लिए तैयार उत्तराखंड, चौबीसों घंटों खुले रहेंगे होटल-रिसोर्ट और ढाबे; आदेश जारी
Next articleमंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी में नशा मुक्ति रैली में किया प्रतिभाग, कहा- नशे की लत से बचें युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here