मुख्यमंत्री धामी ने लांच की ‘मन की बात’ पुस्तक, कही ये बात

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रेमनगर के सुद्धोवाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने लेखक हरि सिंह बिष्ट द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मन की बात-सकारात्मक संवाद से सशक्त भारत’ का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 75वें संस्करण से 99वें संस्करण तक विस्तार से वर्णन किया गया है।

नए साल में लागू करेंगे यूसीसी
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें नए साल में सूसीसी का ड्राफ्ट प्राप्त जो जाएगा। इसके बाद हम इसे लागू करने के लिए रणनीति बनाएंगे।

राम मंदिर का निर्माण सहन नहीं कर पा रहा विपक्ष 
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, वहां एक हवाई अड्डा बनाया गया है। विपक्ष का काम जनता की भावनाओं का मजाक उड़ाना है। वे नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने और इसीलिए वे अब इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।

Previous articleयहां रोडवेज बस के ब्रेक फेल, मची चीख-पुकार, जान बचाने के लिए बस से कूदी महिला की मौत
Next articleउत्तराखंड में यहां धारा 144 लागू, यह है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here