उत्तराखंड में चक्काजाम का असर, पेट्रोल की किल्लत शुरू, पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लगी कतारें

0

केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आज हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों के सामने पेट्रोल की भी समस्या खड़ी हो गई है। पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

मसूरी में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हुआ तो दूसरे पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यह है कि पेट्रोल भरवाने के लिए  सड़क तक लंबी कतार लगी हुई है। रुड़की में थिथौला स्थित आईओसी, एचपी और भारत गैस के सभी चालक चक्का जाम कर हड़ताल पर रहे। तीनों डिपो के चालकों के हड़ताल पर रहने से गढ़वाल मंडल में तेल और गैस का संकट गहराने का खतरा मंडराने लगा है।

थिथौला स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन में 150 से ज्यादा गाड़ियां गढ़वाल मंडल में पेट्रोल, डीजल और कैरोसिन की सप्लाई करती है। इसी के बराबर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में भी करीब 100 गाड़ियां राज्य में डीजल, पेट्रोल और कैरोसिन की सप्लाई करती है।

Previous articleशिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने जानी असम की शिक्षा व्यवस्था, स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के फार्मेंट को बताया बेहतर
Next articleअटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होगी दूर, मिलेंगे 827 शिक्षक, काउंसिलिंग शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here