देहरादून में यहां क्लोरीन गैस रिसाव होने से हड़कंप, मची अफरा-तफरी

0

राजधानी देहरादून में आज मंगलवार को सुबह क्लोरीन गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में इलाके को खाली कराया गया। दरअसल, देहरादून के झाझरा में मंगलवार सुबह प्लाट में रखे गैस सिलिंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया।

जानकारी के अनुसार, घटना तड़के की बताई जा रही है। थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र के एक खाली प्लाट में गैस सिलिंडरों से रिसाव हो रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने अधिकारियों का निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए कि सिलिंडरों को प्लाट में किसने रखा।

Previous articleबगावत के बाद BJP विधायक दुर्गेश्वर लाल के बदले सुर, अपने व्यवहार पर जताया खेद
Next articleचीला रेंज में वाहन ट्रायल के दौरान दर्दनाक हादसा, पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के रेंजर भाई समेत चार की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here