Weather Update: उत्तराखंड में अभी और बढ़ेगी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज

0

देहरादून। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं, मैदानी क्षेत्र कोहरे की मार से बेहाल हैं। खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 जनवरी तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं। इसके बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना रह सकता है।

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

देहरादून में सोमवार कोसुबह धुंध व कोहरे की चादर बिछी रही। हालांकि, दोपहर बाद धूप खिली,  लेकिन दिनभर सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं तापमान में भारी गिरावट जारी है। जिससे शीत दिवस की स्थिति है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में चटख धूप से दिन में राहत है।

शीत दिवस का अलर्ट जारी

कहीं-कहीं पाले के कारण दुश्वारियां बनी हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के साथ ही पौड़ी, नैनीताल व देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले कुछ दिनों में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में फिलहाल कमी बनी रह सकती है।

Previous article500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म, संपन्न हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
Next articleसीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में परिवार संग किया हवन-पूजन, वर्चुअली किए रामलला के दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here