उत्तराखंड के IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, महिलाकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप।

0

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सीनियर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर थाना राजपुर में केस दर्ज हो गया है। बता दें पिछले दिनों सुशांत पटनायक पर महिलाकर्मी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से ही ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ था।

जहां एक तरफ देहरादून जिलाधिकारी के स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई तो वहीं अब युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भी इस मामले में धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पहले ही शासन ने देहरादून की जिला स्तरीय कमेटी को जांच के लिए पत्र लिख दिया था। उधर युवती ने पुलिस को भी तहरीर दी थी। ऐसे में खबर है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच करने के बाद प्रकरण पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में अब पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच को आगे बढ़ाएगी।

हाल ही में महिला कर्मचारी ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था।पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था।इस प्रकरण में एक तरफ पहले ही जिला स्तरीय कमेटी सीडीओ देहरादून की अध्यक्षता में जांच कर रही है, तो वहीं अब पुलिस भी प्रकरण पर अपने स्तर से जांच करने वाली है।

Previous articleउत्तराखंड हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस होंगी रितु बाहरी, अधिसूचना जारी
Next articleउत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारधाम सहित ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात से बढ़ी ठिठुरन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here