आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू, 40 हजार से अधिक भवनों से हटाए गए पोस्टर-बैनर

0

देहरादून। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में 16 व 17 मार्च को विभिन्न सरकारी व निजी भवनों से 40 हजार से अधिक पोस्टर व बैनर हटाए गए। वहीं एक मार्च से 16 मार्च तक सात करोड़ से अधिक की धनराशि, शराब व मादक पदार्थ को सीज किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में शराब एवं निर्धारित मात्रा से अधिक नगदी को सीज करने की कार्रवाई लगातार गतिमान है।

इस कड़ी में 16 मार्च से 17 मार्च तक, 24 घंटे में लगभग 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस (एसएसटी) टीम एवं क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की जा चुकी हैं एवं सक्रिय हैं। प्रदेश में एफएसटी की संख्या 293 एवं क्यूआरटी की संख्या 158 है।

Previous articleरामपुर तिराहा कांड पर 30 साल बाद फैसला: लंबे इंतजार के बाद पीड़िता को मिला न्याय, दोषियों को उम्र कैद
Next articleप्रशासन का गजब कारनामा: कागजों में मृत घोषित, अब खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में है बुजुर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here