LokSabha Election 2024: प्रचार को धार देने में जुटी बीजेपी, 3 रैलियां करेंगे पीएम मोदी!

0

उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। चुनाव प्रचार गरमाने के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 16 दिग्गजों की डिमांड भेजी है। स्टार प्रचारकों की इस सूची के लिए संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है।

दरअसल, उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है। केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भी बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि बीजेपी पीएम मोदी की तीन रैलियां उत्तराखंड में करवाएगा। जिसमें दो रैली गढ़वाल तो एक रैली कुमाऊं मंडल में होगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को भी उत्तराखंड चुनाव प्रचार में उतारा जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए तैयारी शुरू दी गई हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विशेष रथ देहरादून पहुंच चुका है। भाजपा का यह विशेष प्रचार वाहन अभी पार्टी मुख्यालय में खड़ा है। जल्द ही कुछ औपचारिकताओं के बाद भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथियों और स्थान की घोषणा करेगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में तीन रैलियां कर सकते हैं, जिसके लिए बीजेपी प्लानिंग कर रही है। पीएम मोदी दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में कर सकते हैं। गढ़वाल में पीएम मोदी की रैली हरिद्वार और श्रीनगर में करवाने पर विचार किया जा रहा है। कुमाऊं में उधमसिंह नगर में इसकी योजना बनाई जा रही है. पीएम मोदी के अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतारेगी, जिसके लिए पार्टी ने हाईकमान को नाम भेजे हैं।

Previous articleअल्मोड़ा के कई गांवों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान, पशोपश में चुनाव आयोग
Next articleकभी धूप तो कभी छांव…बादलों की आखमिचोली के बीच यहां बारिश की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here