उत्तराखंड: ED के पास पूछताछ का टाइम नहीं था या हरक BJP ज्वाइन करने के लिए मान गए!

0


देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत को लेकर एक बार फिर से अटकलें का बाजार गरमा गया है। हरक सिंह रावत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह आज फिर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 यह अटकलें तब शुरू हुईं जब उनसे 2 अप्रैल को होने वाली ED की पूछताछ को ED ने यह कहकर टाल दिया था कि फिलहाल उनके पास पूछताछ के लिए समय नहीं है। जबकि हरक सिंह रावत और उनकी बहू को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 इस बीच खबरें आने लगी कि हरक सिंह रावत कि भाजपा से बात बन गई है और वह आज ही पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर ना तो हरक सिंह रावत की तरफ से कोई बयान आया है और ना ही भाजपा ने इस बात के कोई संकेत दिए हैं।

 हरक सिंह रावत कार्बेट टाइगर रिजर्व में पेड़ों के कटान मामले में फंसे हैं। इसको लेकर ने उनके घर ED की छापेमारी भी हुई थी। यह माना जा रहा था कि हरक सिंह रावत को ED गिरफ्तार कर सकती है। इस बीच उनकी बहू को भी ED का नोटिस आया और एक दौर की पूछताछ भी हो चुकी है।

posted on : April 3, 2024 9:08 am

<



Source link

Previous articleUttarakhand Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान; पहाड़ों पर राहत तो मैदान में सताएगी गर्मी
Next articleमणिपुर में नक्सली मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here