IPL की तर्ज पर जून में होगा UPL, वुमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग भी प्रस्तावित

0

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि आने वाले जून महीने में देश में हो रहे आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग यानी UPL का आयोजन किया जाएगा। इस बार होने वाला UPL पिछले साल हुए UPL से बिल्कुल अलग फ्रेंचाइजी बेस टीम के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें IPL की तरह UPL के आयोजन को लेकर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि पिछले साल सांकेतिक रूप से छोटे स्तर पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इस बार यह बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगेगी। क्रिकेट प्रेमियों को भी इसमें बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे जो कि जून महीने में तीन-चार तारीख से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि UPL जैसे प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को बेहद ऊर्जा मिलती है। इस तरह के टूर्नामेंट के मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है।

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हो सकता है UPL

उत्तराखंड में मौजूद विश्वस्तरीय राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि निश्चित तौर से राज्य की इस संपत्ति का बेहतर उपयोग अब तक नहीं हो पाया है। CAU के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि उत्तराखंड के पास एक बेहद हाई क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। उनका पूरा प्रयास होगा कि जिस मकसद के लिए ये स्टेडियम बनाया गया है, उस मकसद के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि वह इस बार भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार से लगातार वार्ता की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह क्रिकेट मैदान उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप दिया जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से इस मैदान का बेहतर मेंटेनेंस कर पाएगी और क्रिकेट के मकसद के लिए बनाए गए इस मैदान का क्रिकेट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा।

अगस्त में जारी होगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का कैलेंडर

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि अगस्त महीने में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से पूरे साल भर का क्रिकेट कैलेंडर जारी करेगा। इसमें की रणजी ट्रॉफी के अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य तमाम जो राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं होनी हैं, उनको लेकर पूरे साल भर का कैलेंडर जारी किया जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों और क्रिकेट खेल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। संगठन की भी लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदेश के हुनर को वह एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर सके।

Previous articleUttartakhand Weather Update: इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-ओले से सावधान रहने की सलाह
Next articlePM मोदी कल ऋषिकेश में भरेंगे हुंकार, पुलिस ने सुरक्षा के किए कड़े इंतेजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here