खटीमा। खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। खटीमा में सुबह की सैर पर बड़े-बुजुर्गों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर चर्चा भी की। दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था।
सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया पीएम का संदेश
खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं।
"मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा……..सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम…….सभै देवी-देवता लीजि मोदी ज्यू की राम-राम !"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती से किए गए आह्वान पर आज प्रातः काल खटीमा में देवतुल्य जनता से भेंट कर… pic.twitter.com/n0W06ROSat
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 12, 2024
सीएम बच्चों से दिल खोलकर कीं बातें
इस दौरान रास्ते मेंउन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे। सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो
गए। स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देखकर काफी उत्साहित और खुश नजर आए। इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं। मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है। वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते समय कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी शॉप
पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते हैं।