हरक सिंह रावत की BJP में एंट्री पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

0

भारतीय जनता पार्टी का  कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी में दूसरे दलों के 15 हजार से अधिक लोग पार्टी में शामिल हो चुके हैं। अभी भी विपक्षी दलों के नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है।

बीजेपी में शामिल होने वालों की स्क्रीनिंग होगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि अब भाजपा में जो भी लोग शामिल होंगे, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी, लेकिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में लोगों का लगातार आना अभी भी जारी है। बताया जा रहा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के मुद्देनजर कई लोग अपनी भाजपा में पकड़ और टिकट के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस छोड़कर जो भी लोग आ रहे हैं, वह बीजेपी की पद्धति को समझ जाएं कि भारतीय जनता पार्टी जीतने वाले को ही टिकट देती है और भारतीय जनता पार्टी एक संगठित पार्टी है।

 बीजेपी में शामिल हो सकते हैं हरक! 

महेंद्र भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कोरने आ रहे हैं। बहुत से लोगों की सूची आ चुकी है, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मिलने के बाद ही पार्टी में लोगों को ज्वाइन कराया जा रहा है। उन्होंने हरक सिंह रावत की बीजेपी में वापसी पर बोलते हुए कहा कि हरक सिंह रावत का निष्कासन केंद्रीय नेतृत्व ने किया है। उनकी भाजपा में वापसी का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।  लेकिन उत्तराखंड बीजेपी में उनकी वापसी की कोई चर्चा नहीं है।

Previous articleUttarakhand Weather: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश के आसार; पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट
Next articleअयोध्या में अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम…IIT रुड़की के वैज्ञानिक इस विधि से करेंगे रामलला का सूर्य तिलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here