नहीं रहे चिपको आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पर्यावरणविद् मुरारी लाल

0

चिपको आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पर्यावरणविद् मुरारी लाल का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले तीन दिनों से सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वे एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को सुबह अलकनंदा के किनारे पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

स्वर्गीय मुरारी लाल का पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। निधन के कुछ दिन पहले भी वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। चिपको आंदोलन के प्रणेता चंडी प्रसाद भट्ट, सीपीबी पर्यावरण एवं विकास केंद्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट, मंगला कोठियाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नंदा देवी महिला लोक विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. किरन पुरोहित, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, अनसूया प्रसाद भट्ट के साथ ही कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया।

Previous articleउत्तराखंड : कल आएंगे योगी आदित्यनाथ, यहां होंगी दो जनसभाएं
Next articleचुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ, कांग्रेस की खोली पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here