पांच सीटों पर हुआ कितना प्रतिशत मतदान…यहां देखें अपडेट

0

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश में तीन बजे तक 45.62% मतदान हुआ है। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था। उत्तरकाशी के सेकू गांव में बने बूथ पर केवल 11 मत पड़े। इसमें सभी कर्मचारी शामिल हैं। गांव के किसी व्यक्ति ने अभी तक मतदान नहीं किया। वहीं कासला में 14 मतदान पड़े। वहीं  मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े।

राज्य का तीन बजे तक 45.62 वोटिंग

नैनीताल49.94
हरिद्वार 49.62
अल्मोड़ा 38.43
टिहरी 44.95
गढ़वाल 42.12

 

Previous articleफेमस होने के लिए युवक ने बनाया वोट डालने का वीडियो…फेसबुक पर किया शेयर, फिर पुलिस ने किया वायरल
Next articleवोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट; अब तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here