सीएम धामी ने मतदान बहिष्कार पर रिपोर्ट की तलब, मामले की जांच के बाद होगी कार्यवाही

0

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव हो गए हैं। सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में मतदान के बहिष्कार पर रिपोर्ट तलब की है। सीएम धामी ने लोगों की नाराजगी को गंभीरता से लिया है अब प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सभी गांव की नाराजगी की वजह जानेंगे। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों की समस्या के प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि 35 से ज्यादा गांव, खत, मजरों के लोगों ने मत का बहिष्कार किया था। इन गांवों में 13 हजार से ज्यादा वोटर रहते हैं। ज्यादातर गांव में सड़क न बनने के कारण लोगो ने मतदान का वहिष्कार किया था। कई क्षेत्रों में सड़क स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण नहीं हो पाया और ज्ञापन, धरने, प्रदर्शन के बावजूद कार्यवाही न होने पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। अब मामले का परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही होगी।

Previous articleयहां पति ने गला घोंटकर पत्नी को मार डाला, कुछ महीने पहले हुई थी शादी
Next articleपैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 का रंगारंग आगाज, रोमांच के शौकीन भर रहे उड़ान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here