UK Board Results 2024: कुछ ही देर में जारी होगा यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

0

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा।

खास है इस वर्ष का रिजल्ट

इस बार यूके बोर्ड का रिजल्ट खास है, क्योंकि बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। अन्य सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है। इससे एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है।

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस साल जल्दी जारी किया जा रहा है रिजल्ट

इस साल उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे पिछली साल की तुलना में जल्दी जारी किए जा रहे हैं। इस बार रिजल्ट अप्रैल महीने में ही आ रहा है जबकि पिछली बार 25 मई को परिणाम घोषित हुए थे।

 11.30 बजे जारी होगा रिजल्ट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद सभागार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट परीक्षाफल घोषित करेंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 16 मार्च को संपन्न हुईं।

Previous articleदेहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक
Next articleउत्तराखंड में डेंगू और चिकनगुनिया के खतरे को लेकर अलर्ट, गाइडलाइन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here