राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आिज मैराथन मीटिंग की। जिसमें इस महामारी के रोकथाम को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौरों और नगर निकाय के आयुक्तों के अलावा उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए।
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ताबड़तोड़ बैठकें की। सुबह उन्होंने उप-राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय स्वास्थ्य और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। शाम को गृह मंत्री ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के उच्च अधिकारियों, बैजल और केजरीवाल के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के हालात का जायजा लिया।
- हाइलाइट्स
- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिव्यू मीटिंग, अमित शाह ने की अध्यक्षता
- बैठक में दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौरों और नगर निकाय के आयुक्तों के अलावा उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल
- दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के खात्मे को लेकर बनी रणनीति, टेस्ट बढ़ाने पर फैसला
तैयारियों की समीक्ष
एक अधिकारी ने कहा कि शाम की बैठक का मुख्य उद्देश्य वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर तीनों निगम की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के साथ ही तैयारियों की समीक्षा करना था। इस बैठक में शाह के अलावा बैजल, केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी नगर निगमों के महापौर क्रमश: अवतार सिंह और अंजू कमलकांत के साथ ही तीनों निगमों के आयुक्त भी शामिल हुए। दक्षिण दिल्ली नगर निगम का एक प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहा।
संक्रमण खत्म करना हमारा लक्ष्यः मेयर उत्तरी दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने बैठक के बाद बताया कि इस समय हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली से कोरोना वायरस को खत्म करना है। हमारे अस्पताल बेड, वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित हैं। पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के अनुमानों के आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं।
घर-घर जाकर सर्वेक्षण
इससे पहले दिन में, अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा।
बिस्तरों की कमी पूरी करने के लिए 500 रेलवे बोगियां
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराएगा, जो सभी सुविधाओं से लैस होंगी। शाह ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा कम दामों पर 60 फीसदी बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कोरोना वायरस की जांच एवं इलाज का शुल्क तय करने के मद्देनजर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सोमवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39,000 के करीब पहुंच गई है और 1,200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।