UK Board 10th 12th Toppers List 2024: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों में सबसे आगे ये बच्चे; जानिए कौन हैं टॉपर्स

0

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया।  इस बार हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास हुए हैं।

ये हैं 10वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।

रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

वीएमआईसी श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये हैं 12वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 500 में से 480 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।

Previous articleइंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, पीयूष ने इंटर तो प्रियांशी ने हाईस्कूल में मारी बाजी
Next articleशिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के टाॅपर्स से की बात, छात्र-छात्राओं को दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here