कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी का निधन, भारतीय सेना में मेजर पद पर थे तैनात

0

डोईवाला। कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी का निधन हो गया। प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे। सोमवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर आज देर शाम या फिर कल एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचेगा।

जानकारी के मुताबिक प्रणव नेगी डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रहते है। प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी। इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद मेजर प्रणव नेगी के घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का अपने लाल को याद करके बुरा हाल हो रखा है।

कान्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणव नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे। मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे. प्रणव नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। नरेंद्र नेगी ने बताया कि कल 29 अप्रैल शाम को ही उनकी प्रणव नेगी के परिजनों से बात हुई थी और रात को दस बजे ही परिजनों से पास उनके निधन को लेकर खबर आ गई।

नरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रणव नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में मकान बनाकर रहता है। प्रणव नेगी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी। प्रणव नेगी के निधन की खबर के बाद पूरा डोईवाला शोक में डूबा हुआ है. हर कोई प्रणव नेगी के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है।

Previous articleशिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के टाॅपर्स से की बात, छात्र-छात्राओं को दी बधाई
Next articleकारगिल में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिवार में मचा कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here