पंचकेदार: तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुले, यह है विश्व का सबसे ऊंचा शिवालय

0

रूद्रप्रयाग। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट मंत्रोचारण के साथ पूजा- अर्चना पश्चात विधि-विधान से खुल गये हैं। इस अवसर पर श्री तुंगनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलते समय ढ़ाई हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।

आपको बता दें कि श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली 7 मई को श्री मर्केटेश्वर मंदिर से भूतनाथ मंदिर प्रवास हेतु आ गयी थी। 9 मई को चोपता प्रवास कर आज 10 मई को प्रात चोपता से श्री तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंची तथा द्वार पूजा पश्चात विधि-विधान से आज दिन 12 बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुल गये।

कपाट खुलने के पश्चात भगवान श्री तुंगनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप् से जगाकर श्रृंगार रूप् दिया गया उसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।श्री तुंगवाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में इस दौरान मठापति रामप्रसाद मैठाणी,प्रबंधक बलबीर नेगी,पुजारी प्रकाश मैठाणी,विनोद मैठाणी सहित मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय हक- हकूकधारी मौजूद थे।

Previous articleबदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना खतरनाक, तीन दशक से नहीं हो पाया ट्रीटमेंट
Next articleचारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, यह रहेगा चारधामों का रूट प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here