Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सूरज दिखा रहा तेवर, पर्वतीय इलाके भी तपने लगे, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापनान

0

देहरादून। उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। मैदानी इलाकों में पारे चढ़ने से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाकी किया है, जिसके मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा जिससे तापमान में और वृद्धि होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। साथ ही तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी चार से पांच दिनों की अगर बात करें तो पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सामान्य बना रहेगा। साथ ही प्रदेशभर में तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अंदेशा है। विक्रम सिंह ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ ही शासन प्रशासन को वनाग्नी की घटनाओं पर भी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है ताकि बढ़ते तापमान के साथ वनाग्नी की घटनाएं प्रदेश में फिर विकराल रूप न ले सके,हालांकि 20 मई से एकबार फिर मौसम करवट बदल सकता है

Previous articleChardham Yatra 2024: यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे तीर्थयात्री, 12 से अधिक ने किए दर्शन
Next articleयहां चारधाम तीर्थयात्री हुए हादसे का शिकार, ब्रेक फैल होने से पलटा वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here