चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी छह दिन ही हुए हैं लेकिन शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अकेले केदारनाथ धाम में छह दिन में 1,55,584 श्रद्धालु पहुंचे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल पांच दिन में 91,838 यात्री केदारनाथ पहुंचे थे।
केदारनाथ धाम में पहुंचे सर्वाधिक श्रद्धालु
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई है। माना जा रहा है देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी चार धाम में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पिछले साल पूरी यात्रा में 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। इस बीच चारों धामों में सिर्फ छह दिनों में 3,37,732 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,94,342 था।