Chardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक हफ्ते में दो लाख सेअधिक श्रद्धालु ने किया दर्शन

0

चारधाम यात्रा शुरू होने के एक ही हफ्ते में केदारनाथ धाम में इस वर्ष नया रिकॉर्ड बन गया है। कपाटोद्घाटन के आठ दिनों में ही धाम में दर्शनार्थियों का आंकडा दो लाख के पार हो गया है। पूरे दिनभर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है।
केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं में भरी उत्साह है। यही वजह है कि धाम में हेलीपैड से मंदिर तक लंबी लाइन लगी रही। साथ ही पैदल मार्ग पर भी भक्तों का रेला उमड़ा रहा। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल दर्शनार्थियों की संख्या दो लाख 17 हजार से अधिक हो गई है।

बता दें कि कपाट्दोघाटन पर धाम में 29,030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो यात्रा के इतिहास में नया रिकॉर्ड है। इसके बाद से भी धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसके बाद 11 मई को 22,599 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

यात्रा के पहले सप्ताह में केदारनाथ में प्रतिदिन औसतन 26 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। शुक्रवार को धाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। चार बजे ही मंदिर परिसर सहित आस्था पथ तक भक्तों की लाइन लग गई थी।

लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते भक्तों को सभामंडप से ही दर्शन कराए गए। इससे पूर्व वर्ष 2022 में तीन मई से केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी। तब, यात्रा के आठवें दिन कुल दर्शनार्थियों की संख्या 1,51,970 थी, जबकि 2023 में 25 अप्रैल से यात्रा का श्रीगणेश हुआ था और आठवें दिन तक धाम में 1,16,108 शिव भक्तों ने दर्शन किए थे।

इधर, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष उम्मीद से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिस कारण धर्म दर्शन सभामंडप से ही कराए जा रहे हैं।

Previous articleजय बाबा रुद्रनाथ के जयघोष के बीच खुले में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट, 200 श्रद्धालु बनें साक्षी
Next articleऋषिकेश एम्स के पास भयंकर अग्निकांड, झुलसी तीन जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here