ऋषिकेश एम्स के पास भयंकर अग्निकांड, झुलसी तीन जान

0

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश के समीप स्थित शिवाजी नगर क्षेत्र की आबादी शनिवार की सुबह तेज धमाकों से दहल उठी। इस दौरान सभी लोग घर से बाहर निकल आए। यहां गली नंबर 18 ए में बने एक गौआश्रम मैं गैस सिलेंडर फटने से भयंकर अग्नि कांड हो गया। भीषण आग से अंदर बंधे तीन गोवंशी जल गए। गौआश्रम में करीब 12 लोग मौजूद थे। किसी तरह सभी ने भाग करके अपनी जान बचाई। हादसे में एक साध्वी झुलस गई है। वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना में एक साथ भी झुलसी

बताया जा रहा है कि यहां सुबह-सुबह रसोई में कुछ बनाया जा रहा था। भूसे का ढेर भी यहां काफी मात्रा में लगा हुआ है, जिसमें आग लगी। हरिद्वार से एक साध्वी अपने माता-पिता को लेकर यहां आई थी उसे एम्स में जाना था, वह भी आग से झुलस गई है। पुलिस के अनुसार यहां पर करीब 12 लोग रात में ठहरे हुए थे। मौके पर पहुंचे एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया हैं, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अवैध रूप से संचालित हो रहा था गौआश्रम

शिवाजी नगर के भीतर से होकर जाने वाले नाले के ऊपर अतिक्रमण करके मोनी बाबा नाम के एक व्यक्ति ने गौआश्रम बना रखा है। यहां गोवंश ही नहीं बल्कि आश्रम मलिक के द्वारा यहां अवैध रूप से मरीज और उनके तीमारदारों को ठहराया जाता है। जिनका कुछ भी लेखा-जोखा आश्रम स्वामी के द्वारा नहीं रखा जाता है। शनिवार की सुबह जब यह अग्निकांड हुआ तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को आवश्यक जानकारी जुटाने में काफी परेशानी आई। इस घटना ने शिवाजी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाले इस तरह के पेइंग गेस्ट हाउस की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

 

Previous articleChardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक हफ्ते में दो लाख सेअधिक श्रद्धालु ने किया दर्शन
Next articleUttarakhand Forest Fire: फिर बेकाबू हुई आग, 24 घंटे में 14 जगह सुलगे जंगल; एक की झुलस कर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here