यहां फैक्टरी में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा कर्मचारी थे मौजूद

0

सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की लपेट उठती देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात से ज्यादा गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा भेल सेक्टर एक में भी आग लगने पर दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है। जब पंखे और इनके पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद मायापुर से भी तीन गाड़ियां मौके पर बुला ली गई। थाने से सटी कंपनी में तुरंत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों की टीम में आग बुझाने में जुट गई।

सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। आग लगने से केवल कंपनी को नुकसान पहुंचा है। कोई भी कर्मचारी नहीं अंदर फंसा था। आग से कोई जनहानि भी नहीं हुई है। टीम अभी भी आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। नुकसान का आकलन भी किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ भेज सेक्टर एक में भी एक पेड़ पर आग लग गई देखते ही देखते आग आसपास फैल गई इसके बाद सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और यहां भी आग पर काबू पाने में जुट गई। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि भेल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि टीम मौके पर ही है।

Previous articleChardham Yatra: तीर्थयात्रियों को करना होगा इंतजार, 31 मई तक नहीं होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
Next articleयमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर आवाजाही के लिए धारा 144 लागू, यात्रा के लिए भी इतने घंटे निर्धारित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here