बढ़ते तापमान में और बहेगा पसीना या मिलेगी राहत, पढ़ें बारिश पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान पर ताजा अपडेट

0

उत्तराखंड के मैदानी इलाके तपती गर्मी से बेहाल हैं। रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार आदि मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों में फिलहाल तपती गर्मी से कुछ राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक मैदानों में मौसम शुष्क रहेगा। लू एवं हीटवेव जैसी स्थिति में थोड़ी राहत की उम्मीद है।

बता दें कि देहरादून और मसूरी समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया। जबकि, शाम के समय कुछ क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दी।
सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Previous articleचढ़ते पारे के बीच कैसे बुझेगी प्यास! देहरादून में पीने की किल्लत, अब कटेंगे पानी के कनेक्शन
Next articleKedarnath: धाम में अब गर्भगृह के भी होंगे दर्शन, खास लोगों को ही वरीयता देने पर तीर्थपुरोहितों ने किया था विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here