कोरोना ब्रेकिंगः श्रीनगर में मिला कोरोना पाॅजिटिव, गोला बाजार सील

0

श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है। अभी तक शहरों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा था। लेकिन अब यह महामारी पहाड़ों की ओर भी अपना पैर पसार रही है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में भी एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने श्रीगर के गोला बाजार को ऐहतियात के लिए सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी स्थित एक टेलर कोरोना पाॅजिटिव पाया गया।

वहीं श्रीकोट में भी एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव आने की खबर है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नही हो पाई है। आपको बता दें कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग बिना मास्क और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। अपको बता दंें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 हजार पार कर चुकी है। सूबे में संक्रमण की रफ्तार हर रोज तेज हो रही है।

Previous articleहादसाः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आये तीन लोगों की मौत
Next articleब्रेकिंगः चैम्पियन की भाजपा में वापसी, मांगी माफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here