देहरादूनः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पौड़ी सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे गणेश गोदियाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी कुछ कमियां रह गई, जिन्हें हम पूरा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ पुराने नेताओं ने अंदरखाने बीजेपी को मदद की है।
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव पौड़ी सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पत्रकारवार्ता कर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर 400 पार की हवा न बनती तो उत्तराखंड की फिजा कुछ और होती।
गोदियाल ने कहा कि हमने हार को जनता के आदेश के रूप में स्वीकार किया है। कांग्रेस के हर नेता, कार्यकर्ता का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह गढ़वाल लोकसभा के मतदाताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया, ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है। उनकी इस ताकत को हमेशा सहेजकर रखूंगा। इस ताकत को संघर्ष के मैदान में उपयोग करके उनके हक की लड़ाई लड़ूंगा।
अपनों ने की अंदरखाने बीजेपी की मदद
गणेश गोदियाल ने कहा कि हमारी कुछ कमियां रह गई, जिन्हें हम पूरा करेंगे। आंकड़ों की बात करें तो 2019 के मुकाबले हमने इस बार गढ़वाल लोकसभा में अंतर कम किया है। वो उन हालात में जबकि भाजपा ने विधायकों, नेताओं को डराकर अपनी ताकत के बल पर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। कांग्रेस के कुछ पुराने नेताओं ने भी अंदरखाने बीजेपी को मदद की है। बावजूद इसके मैं अपनी जीत महसूस करता हूं।