संकटः मजदूरों को मशरूम खाना पड़ा महंगा, अस्पताल में भर्ती

0

पौड़ीः बरसात के मौसम में जंगल में कई तरह की मशरूम उग आती हैं। इनको बिना जानकारी के खाना खतरनाक हो सकता है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले के बीरोंखाल में सामने आया है। यहां मजदूरों जंगली मशरूम की सब्जी ने अस्पताल पहुंचा दिया।

जहरीली मशरूम खाने से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी आठ मजदूर बीमार हो गए। सभी मजदूरों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती किया गया। उपचार के बाद मजदूरों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जहरीली मशरूम से जान का खतरा
ये मजदूर पास ही के जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे। काम पर जाने से पहले आठ मजदूरों ने मशरूम की सब्जी और रोटी खाई। कुछ ही देर में मजदूरों को उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द की शिकायत हुई।

देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिन मजदूरों ने मशरूम की सब्जी नहीं खाई थी, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के बेलदार और ठेकेदार को घटनाक्रम के बारे में बताया। बेलदार मधुबन विभागीय वाहन से सभी मजदूरों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचा।

प्रभारी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र रावत ने सभी मजदूरों को भर्ती कर उपचार शुरू किया। कई घंटों के उपचार के बाद मजदूरों की हालत में कुछ सुधार हुआ। डॉ. शैलेंद्र रावत ने बताया कि समय रहते उपचार मिलने से मजदूरों की जान बच गई। अब सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं

Previous articleउत्तराखंडः गांव वालों को भारी पड़े ढोल के दो बोल, 28 पर FIR दर्ज
Next articleआतंकः 17 साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here