मौसम: उत्तराखंड के 05 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

0

देहरादून : उत्तराखंड के पांच जिलों में सोमवार को तेज बारिश के आसार हैं. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो जुलाई के आखिर तक प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो सोमवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसलिए इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की संभावना है।जिसे देखते हुए लोगों से नदियों किनारे न जाने की हिदायत दी है।

बता दें राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय इलाक़ों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही. चटक धूप के कारण गर्मी से उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। तापमान पर नजर डालें तो दून का अधिकतकम तापमान पांच डिग्री बढ़कर 35 डिग्री पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीते 10 सालों में यह पहली बार है जब 28 जुलाई को यहां का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हो। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई लेकिन तापमान में उसका असर देखने को नहीं मिला।

Previous articleखुशियों की सवारीः 67 हजार प्रसूताओं ने उठाया लाभ, बेड़े में शामिल होंगे और वाहन
Next articleपहलः सोलर लाइट से जगमगायेंगे सूबे के उच्च शिक्षण संस्थान, ग्रीन कैम्पस की अवधारणा होगी साकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here