उत्तरकाशीः भालू के हमले से युवक घायल, उपचार के दौरान तोड़ा दम

0

उत्तरकाशी में इन दिनों भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में खेत पर गए युवक पर भालू ने हमला कर दियाण् उपचार के दौरान 20 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना मोरी ब्लॉक के ओसला गांव की है। जानकारी के मुताबिक चैन दास पुत्र रकम दास अपने खेत में काम करने के लिए गया था, इस दौरान भालू ने युवक पर हमला कर दिया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ देख देख भालू मौके से फरार हो गया। लोगों ने आनन-फानन में युवक को डंडी-कंडी के सहारे करीब चार किमी दूर ढाडमीर तक पहुंचाया।

वहां से युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गयाण् लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर युवक को समय पर उचित इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Previous articleनकेलः स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर हरकत में अधिकारी, आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर कसेगी नकेल
Next articleउत्तराखंडः शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का नियुक्तियों पर फोकस, अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here