ब्रेकिंग न्यूजः टिहरी-उत्तरकाशी में भूकंप से कांपी धरती, जान-माल का नुकसान नहीं

0

टिहरीः उत्तरकाशी सहित पर्वतीय क्षेत्र में आज शाम करीब 6ः18 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके हल्के थे जिससे किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र टिहरी में बताया गया है। भूकंप के झटके आने पर लोग दहशत में आ गये। कई लोग इस दौरान अपने घरों से बाहर निकले। लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके महसूस होने से वह घबरा गये थे।

बागेश्वर में भी आया था भूकंप
इससे पहले 13 अप्रैल को भी प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये। तब बागेश्वर जिले में भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।

चमोली में भी डोली धरती
इसी साल 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र चमोली जिला रहा। भूकंप की तीव्रता 3.3 और गहराई पांच किमी मापी गई है। चमोली जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। इससे पहले भी यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Previous articleकोरोना का कहरः नैनीताल हाईकोर्ट में मिला कोरोना संक्रमित, अदालत दो दिन के लिए बंद
Next articleदुर्मीतालः शुरू हुई एक ताल के लिए कदमताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here