मौसमः उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी

0

देहरादूनः मौसम विभाग ने कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रया, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 2500 मीटर तक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों ठंड से बचने की सलाव दी है। जिन क्षेत्रों के लिए अलर्ट किया गया है। उन जगहों पर अलाव की व्यव्सथा के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को खुले में रहने से बचने की सलाह दी गई है।

Previous articleवर्ष 2026 में शुरू होगा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, जोरों पर तैयारियां
Next articleमनमोहन सिंह के 6 ऐतिहासिक काम: देश ही नहीं दुनिया में भी रही गूंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here