फैसलाः 20-20 फीसदी दुकानों के साथ दो पाली में खुलेगी निरंजनपुर सब्जी मंडी

0

देहरादूनः देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोमवार से खुल जायेगी। कोराना संक्रमण के चलते बंद कर दी गई निरंजनपुर सब्जी मंडी अब दो पाली में खुलेगी। वह भी 20-20 फीसदी दुकनों के साथ। पहली पाली का समय सुबह 4 बजे से 8 बजे तक का रखा गया है। जिसमें सब्जी की दुकाने ही खोली जायेगी। वह भी 20 फीसदी। यानी इस दौरान सब्जी मंडी में मात्र 75 दुकाने के खोलने की अनुमति दी गई है। जबकि दूसरी पाली में फलों की दुकान खोली जायेगी। जिसका समय सुबह 9 बजे दोपहर 01 बजे तक रखा गया है। ये दुकाने भी कुल 20 फीसदी ही खोली जा सकेंगी। दुकानों के बीच में पर्याप्त दूरी बना के रखनी अनिवार्य की गई है।

जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित दुकानों को ही खोला जा सकेगा। वहीं आदेश में मंडी परिसर में सिर्फ थोक व्यापारियों को ही थोक व्यापार करने की अनुमति होगी। मंडी में प्रवेश करने के लिए सभी प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जायेगा। जिसमें फेस मास्क, थर्मल स्कैनिंग, नियमित सैनिटाईजर आदि है। इसके लिए सचिव कृषि मंडी समिति को निर्देशों के पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Previous articleरणनीतिः दिल्ली को कोरोना मुक्त करने के लिए चक्रव्यूह तैयार, शाह-केजरीवाल का संयुक्त एजेंडा
Next articleकृषि कर्मः खेत में उतरे कुलपति, धान रोपई का किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here